@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के अंतर्गत बांका जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान बांका जिला अन्तर्गत रजौन प्रखंड स्थित राज्य का पहला स्मार्ट गांव ‘उन्नति ग्राम’ एवं जीविका समूह के ग्रामीण हाट, बास्केटबॉल खेल मैदान का उद्घाटन किया। उन्होंने नवनिर्मित ओढ़नी डैम द्वीप रिजार्ट का उद्घाटन तथा रिजार्ट के प्रशासनिक भवन, रेस्टोरेंट, निर्माणाधीन थीम पार्क और कॉटेज का अवलोकन किया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण एवं जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया।
विश्व आद्रभूमि दिवस, 2025 के अवसर पर माननीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के द्वारा बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण द्वारा आयोजित “बिहार के आर्द्रभूमि मित्रों का सामूहिक संकल्प” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंडो जर्मन जैव विविधता की संस्था GIZ के सहयोग से किया गया है। इस दौरान “संवाद, सहायता, शिक्षा और जागरूकता” के जरिए आर्द्रभूमियों के संरक्षण और प्रबंधन का संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर प्रभात कुमार, पीसीसीएफ (हॉफ), भारत ज्योति अध्यक्ष बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद और एस चंद्रशेखर, सदस्य सचिव, बिहार राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण मौजूद रहे।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई। मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना में 67 बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इस योजना के अंतर्गत पटना जिले में 720 बच्चों को लाभ दिया जा रहा है, जिससे पटना बिहार राज्य में अग्रणी जिला बन गया है।
बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने प्राप्त 26 आवेदनों पर सुनवाई की एवं निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये।
सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा भ्रमण क्रम में निर्माणाधीन पतरघट थाना भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निर्माणाधीन थाना भवन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा शेष कार्यों को निर्धारित मानक / विशिष्टियों के अनुसार यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही लोगों से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। उन्होंने जनता दरबार में आये कुल 65 फरियादियों की समस्याएं सुनी और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।