बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार         

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्रिसमस के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शान्ति, प्रेम एवं करूणा का है जो सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए है। प्रभु यीशु मसीह के संदेश को हम अपने जीवन में उतारें। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि क्रिसमस का पर्व राज्यवासियों में प्रेम, सद्भाव के साथ-साथ सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आयेगा।
👉 मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पाटलिपुत्रा पार्क, पटना में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें नमन किया।
👉 नीतीश कुमार ने मंगलवार को प्रगति यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया स्थित नवनिर्मित उत्क्रमित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, सुन्दरापुर परिसर में मनरेगा द्वारा निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी कोर्ट तथा रनिंग ट्रैक के निर्माण कार्यों को देखा और वहां मौजूद खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेल मैदान अच्छे ढंग से तैयार कीजिए जहां बच्चों के खेलने की हर प्रकार की सुविधा हो। बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें साथ ही खेल-कूद की गतिविधियों में भी भाग लें।
👉 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को शीघ्र ही राशि का भुगतान करने, गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने तथा वरीय अधिकारियों को क्षेत्र-भ्रमण कर किसानों से फीडबैक लेने के निर्देश दिये।
👉 नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत द्वितीय अपील की सुनवाई की। मालूम हो कि द्वितीय अपील के तहत 08 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 03 मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुख्यालय अन्तर्गत नवनिर्मित टाउन हॉल के अन्दर एवं परिसर में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित दोनों संवेदकों को सभी तरह के कार्यों को हर हाल में दिनांक 30.12. 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
👉 कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में पंचायतवार योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 नियम 1995 नियम के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र ही निष्पादन करते हुए पीड़ितों को मुआवजा देना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...