@ पटना बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस ऑडिटोरियम में आयोजित राज्यस्तरीय पुलिस सम्मेलन, 2026 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो तथा पृथक साइबर अपराध एवं सुरक्षा इकाई का भी शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और उन्हें विश्वास है कि सभी पुलिस पदाधिकारी ईमानदारी, पूरी तत्परता एवं कड़ाई के साथ अपराध नियंत्रण के लिए कार्य करेंगे।



QQ88 là cổng game cá cược trực tuyến uy tín, tích hợp casino live, nổ hũ, bắn cá và thể thao với trải nghiệm ổn định.
QQ88 là nền tảng cá cược trực tuyến uy tín, cung cấp casino live, nổ hũ, bắn cá và thể thao với hệ thống vận hành ổn định.
jili777 https://www.jili777g.org