@ नई दिल्ली :
26 दिसंबर, 2024 को सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), के प्रधान कार्यालय में अंशुली आर्या, आई.ए.एस, माननीय सचिव, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के मुख्य आतिथ्य एवं पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल तथा कार्यपालक निदेशकगण बिनोद कुमार, बी. पी. महापात्र की विशिष्ट उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
समारोह में चन्दन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, प्रवीन गोयल, मुख्य महाप्रबन्धक तथा अध्यक्ष-दिल्ली बैंक नराकास एवं अंचल प्रमुख (दिल्ली), देवार्चन साहू, महाप्रबंधक (राजभाषा), पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण एवं दिल्ली बैंक नराकास के सदस्य बैंकों/बीमा कंपनियों/वित्तीय संस्थानों के स्थानीय कार्यालय अध्यक्ष व राजभाषा प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरूआत बिनोद कुमार, कार्यपालक निदेशक (राजभाषा) के स्वागत संबोधन से हुई तत्पश्चात दिल्ली बैंक नराकास की गृह पत्रिका का विमोचन किया गया तथा नराकास शील्ड प्रतियोगिता के विजेता कार्यालयों के प्रमुखों एवं राजभाषा प्रभारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर अंशुली आर्या, आई.ए.एस., माननीय सचिव, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है, और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियां इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं।
अतुल कुमार गोयल, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में दिल्ली बैंक नराकास को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने हेतु समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है।
बी. पी. महापात्र, कार्यपालक निदेशक द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक के प्रथम सत्र का समापन हुआ।
बैठक के द्वितीय सत्र में प्रवीन गोयल, मुख्य महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष-दिल्ली बैंक नराकास ने अपने संबोधन में दिल्ली बैंक नराकास को क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी सदस्य कार्यालयों को बधाई दी। गोयल ने सदस्य कार्यालयों से आह्वान किया कि मिलजुलकर नवोन्मेषी कार्य करें ताकि अगले वर्ष दिल्ली बैंक नराकास को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो।
मनीषा शर्मा, सदस्य-सचिव, दिल्ली बैंक नराकास एवं सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ने सदस्य कार्यालयों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर द्वितीय सत्र में नरेन्द्र सिंह मेहरा, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग एवं देवार्चन साहू, महाप्रबंधक (राजभाषा) ने भी मंच की शोभा बढ़ायी व मार्गदर्शन प्रदान किया। समग्र कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन आशीष शर्मा, मुख्य प्रबंधक एवं विष्णुकांत शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा किया गया।
Magnificent beat ! I wish to apprentice while you amend your
web site, how can i subscribe for a blog website? The account helped me a acceptable deal.
I had been tiny bit acquainted of this your broadcast offered bright
clear concept https://utahsyardsale.com/author/genamoeller/
Your way of telling everything in this paragraph is really good,
all be capable of simply know it, Thanks a lot https://www.minientrepotssaintcalixte.ca/mini-entrepot-la-plaine/
Your way of telling everything in this paragraph is actually fastidious, all
be capable of effortlessly know it, Thanks a lot https://www.nudermacosmetique.com/meilleures-cremes-pour-le-visage/
Great items from you, man. I’ve take into accout your stuff previous to and you are simply
extremely excellent. I actually like what
you have obtained right here, really like what you’re saying and the way
in which you are saying it. You are making it enjoyable and
you continue to care for to keep it wise.
I can’t wait to read far more from you. That is actually a terrific website. http://shop-lengorgaz.tmweb.ru/community/profile/darrellhaszler/