@ चंडीगढ़ हरियाणा :
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद में आगामी 9 मार्च को होने वाली हाफ मैराथन-2.0 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन प्रक्रिया से अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए जिलावासियों को इस मेगा इवेंट में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
हॉफ मैराथन 2.0 में प्रतिभागी बनने के लिए https://faridabadhalfmarathon.com/ पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस इवेंट में रनर्स क्लब, आरडब्ल्यूए व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। साथ ही युवाओं सहित विभिन्न आयु वर्गों के लोग इस आयोजन को लेकर उत्साहित हैं।