गिव-अप अभियान में लाएं तेजी, जरूरतमंदों को मिले योजना का लाभ : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

@ जयपुर राजस्थान :-

खाद्य, नागरिक आपूर्ति  मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को उदयपु कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
गोदारा ने एनएफएसए आवेदनों की वर्षवार प्रगति की समीक्षा करते हुए  आमजन को आधार सीडिंग में आ रही समस्या को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना ई-केवायसी नवंबर माह का गेहूं वितरित नहीं किया जाएगा, विशेष परिस्थितियों में जिला कलेक्टर जरूरतमंद लोगों को एनएफएसए योजना से जोड़ सकते हैं।
गिव-अप अभियान पर जोर, लापरवाही बरतने वालो पर होगी कार्रवाई—
  गोदारा ने  गिव-अप अभियान में तेजी लाकर इसका वास्तविक लाभ जरूरतमंद लोगों को ही मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपात्र लोगों को योजना से हटाने के लिए नियमित सर्वे करने और प्रगति सुनिश्चित न करने पर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
अनियमितता करने वाले राशन डीलरों पर करें सख्ती—
गोदारा ने कहा कि राशन डीलरों को सरकार द्वारा नियमित रूप से समय पर भुगतान किया जा रहा है। राशन वितरण में अनियमितता करने वाले डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और वरिष्ठ अधिकारी समय- समय पर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में नए लोगों को जोड़ने और विभागीय कार्यों को पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए।
गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना समेत केंद्र और राज्य सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सभी राशन दुकानों पर बोर्ड लगाकर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही जिले में रिक्त राशन दुकानों की स्थिति पर भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, गोगुन्दा विधायक प्रताप भील, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, जिला कलेक्टर  नमित मेहता, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली , डीएसओ प्रथम सृष्टि डबास, डीएसओ द्वितीय मनीष भटनागर सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

One thought on “गिव-अप अभियान में लाएं तेजी, जरूरतमंदों को मिले योजना का लाभ : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...