हरियाणा में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाये गए : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

@ चंडीगढ़ हरियाणा

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा आम चुनावों के लिए 5 अक्तूबर, 2024 को होने वाले मतदान के मद्देनजर 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर को पूरी होगी।
85 वर्ष आयु से अधिक तथा दिव्यांगजन मतदाताओं द्वारा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास आवेदन दिए गए थे। तदोपरांत रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अनुमोदन करने पर 85 वर्ष से अधिक आयु के 9596 मतदाओं तथा 2600 दिव्यांगजन मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमें से 144 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 115 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे।
इसके अलावा 114 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारियों तथा 87 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इन चुनावों के लिए रिजवर्ड EVM सहित कुल 27,866 EVM (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ ही, 24,719 कंट्रोल यूनिट तथा 26,774 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियों की तैनाती की जा चुकी है। इसके अलावा, फ्लाइंग स्कवॉड की 500 टीमें तथा 461 स्टेट सरविलेंस टीमें भी तैनात हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...