@ भुवनेश्वर ओडिशा :-
मॉडर्न ओडिया लिटरेचर के पायनियर, कवि फकीरमोहन, ओडिया लिटरेचर में एक रेयर मिसाल थे। फकीरमोहन साहबी की स्टेट-लेवल जयंती सेलिब्रेशन में खास मेहमानों ने कहा कि ओडिया लैंड, ओडिया जाति और मातृभूमि के प्रति उनके डेडिकेशन की वजह से आज मदर टंग की इंपॉर्टेंस बढ़ गई है।
जयदेव भवन में इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन्स डिपार्टमेंट की तरफ से ऑर्गनाइज़ किए गए इवेंट में मेहमानों ने ओडिया भाषा और लिटरेचर में फकीरमोहन के कंट्रीब्यूशन को याद किया।



771pub https://www.ad771pub.org