इस सृष्टि पर मानव रक्षक भगवान शंकर हैं : केशव पाठक

सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) : महाशिवरात्रि पर्व क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। किरीबुरु के लोकेश्वर मंदिर, ॐ शांति स्थल मंदिर, मेघाहातुबुरु के काली मंदिर, और छोटानागरा के शिव मंदिर, गुवा के कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर, योग नगर स्थित शिव मंदिर तथा स्टेशन कॉलोनी स्थित बाबा लोकेश्वर मंदिरों में पूजा करने के लिये लोगों की लंबी कतार लगी थी।

शिवालयों में शिवभक्तों ने उपवास रख भगवान शिव पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, नारियल, अबीर, गुलाल, बेर, चढ़ा कर उनकी की पूजा की । गुवा रेलवे स्टेशन कॉलोनी स्थित में बाबा लोकेश्वर के मंदिर में पूजा कर रहे भगवान साईं एवं शिव भक्त सपत्निक संयुक्त रूप से कुल बहादुर थापा एवं पत्नी संतोषी देवी ने गुवा के करीब 1000 लोगों को अपनी ओर से आयोजित शिव प्रसाद का भोग ग्रहण कराया।

मौके पर विचड़ी भोग प्रसाद वितरण करते हुए सेल कर्मी कुल बहादुर थापा ने कहा कि सृष्टि की उत्पत्ति, स्थिति एवं संहार के अधिपति शिव हैं। त्रिदेवों में भगवान शिव संहार के देवता माने गए हैं। मौके पर पुजारी नागेन्द्र पाठक ने विभिन्न लीलाओं पर चर्चा करते हुए उन्हें सर्वशक्तिमान बताया । योग मंदिर के पुजारी केशव ने कहा कि इस सृष्टि पर मानव रक्षक भगवान शंकर हैं ।

भगवान शंकर का दर्शन अगर, मानव को हो जाए तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा । संपूर्ण सृष्टि मय मानव भगवान शंकर के आलिंगन में है । पुजारी नागेंद्र पाठक के साथ श्रवण कुमार पांडेय, संगीता पांडेय, भास्कर चन्द्र दास,संदीप कुमार, बाल गोपाल सिंह,विपित ठक्कर व अन्य कई देखे। सबने आयोजित प्रसाद के भोग प्रसाद व्यवस्था की सराहना तहे दिल से की । मौके पर सेल के दर्जनों पदाधिकारियों को प्रसाद ग्रहण करते हुए देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...