केनरा बैंक छोटानगरा शाखा ने जरूरतमंदो में कंबल वितरण के साथ बल्ब और समर्सिबल पंप वितरित किए

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड

केनरा बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी,सीएसआर पहल के तहत,केनरा बैंक छोटानगरा शाखा ने जरूरतमंद बुजुर्ग नागरिकों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्माहट और राहत प्रदान करना है।इसके साथ ही, हमने आवासीय बालक मध्य विद्यालय में 30 विधुत बल्ब और एक समर्सिबल पंप भी वितरित किए । जिससे स्कूल में पानी की समस्या का समाधान हो सके।

इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक राजन कुमार, अधिकारी सदानंद देवगम, सूरसिंह देवगम और बैंक सखी निशा की उपस्थिति सराहनीय रही। यह कार्यक्रम समाज सेवा और वंचितों की मदद के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। केनरा बैंक समाज कल्याण को बढ़ावा देने और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हमेशा समर्पित रहता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीण एवंआम जनता में केनरा बैंक के प्रति एक खास विश्वास एवं संतोष लोगों के चेहरों पर देखने को मिली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...