लंबित राजस्व वादों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करें अधिकारी : जिला कलक्टर राजस्व

@ जयपुर राजस्थान

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के राजस्व अधिकारियों को लंबित राजस्व वादों में कमी लाने के निर्देश दिये हैं। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उन्होंने जिले में भू-आवंटन, भू-रूपान्तरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरण, कुर्रेजात एवं औद्योगिक प्रयोजनार्थ भू-संपरिवर्तन सहित सभी तरह के लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की सराहना की, तो वहीं वाद निस्तारण में पिछड़े अधिकारियों को प्रदर्शन में सुधार करने की हिदायत दी, साथ ही उन्होंने, सभी अधिकारियों को राजस्व वादों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में राजस्व अधिकारी भू-रूपांतरण सहित राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी अपने न्यायालय में दर्ज राजस्व प्रकरणों में उल्लेखनीय कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित करें एवं लक्ष्य हासिल करने के लिए सप्ताह में पांचों दिन कोर्ट लेकर ज्यादा से ज्यादा दावों की सुनवाई करें।
जिला कलक्टर ने जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के लिये अधिकारियों को सत्यापन करने के निर्देश दिये। साथ ही, उन्होंने विभिन्न आयोगों से जुडे़ लम्बित प्रकरणों, मुख्यमंत्री जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों और कलक्टर जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों का भी निस्तारण उपखण्ड स्तर पर ही करने के निर्देश दिए ताकि परिवादी को फरियाद लेकर कलक्ट्रेट ना आना पड़े।
बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों को रात्रि चौपाल एवं दौरों का विवरण संपर्क पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही, जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र लंबित प्रकरणों एवं पेंशन संबंधी प्रकरणों का भी निस्तारण के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजकुमार कस्वां, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश मीणा सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...