@ नई दिल्ली :-
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्युत तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में संसद मार्ग पर जंतर मंतर परिसर में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री महोदय सहित दोनों मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMDs) तथा बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

विशेष बात यह रही कि इस बार योग सत्र में प्रतिभागियों ने पारंपरिक भारतीय वेशभूषा धारण कर योगाभ्यास किया।मंत्री मनोहर लाल जी ने स्वयं भारतीय पारंपरिक परिधान में योग कर सभी को भारतीय संस्कृति और इसकी शाश्वत परंपरा से जुड़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कहा कि योग भारत की प्राचीन जीवनशैली और आध्यात्मिक परंपरा का अमूल्य उपहार है। भारतीय वेशभूषा में योग करने से न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में संतुलन स्थापित होता है, बल्कि यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारतीय परंपरा को संरक्षित रखने का भी सशक्त माध्यम है।

उन्होंने योगाभ्यास को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य, शरीर की पर्यावरण अनुकूलता, सुविधा और आपके चारों तरफ़ आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण होता है।
कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मंत्री महोदय के साथ सामूहिक योगाभ्यास कर स्वास्थ्य और संस्कार दोनों को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।अंत में मंत्री महोदय ने सभी से आह्वान किया कि वे नित्य योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और योग करने की परंपरा को आगे बढ़ाएं।
