नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया, 821 फोन बरामद

@ नोएडा उत्तरप्रदेश :-

नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल 821 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने मंगलवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी सोमवार सुबह एक विशेष अभियान के तहत सेक्टर-88 के पास की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार, श्याम कुमार, भारती महतो, शेखर विशाल कुमार, गोविंदा महतो और रोहित सैनी के रूप में हुई है।
डीसीपी अवस्थी के अनुसार, बरामद मोबाइल फोनों में 51 आईफोन शामिल हैं, जबकि शेष सैकड़ों मोबाइल अन्य महंगे स्मार्टफोन हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के भीड़भाड़ वाले इलाकों में, विशेष रूप से साप्ताहिक बाजारों में लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल फोन चोरी करते थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दो हजार से अधिक मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और चोरी के बाद मोबाइल फोन को आगे बेचने के लिए अलग नेटवर्क का इस्तेमाल करता था।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी किए गए मोबाइल फोन किसे और कहां बेचे जाते थे, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आम लोगों को राहत मिलेगी।

3 thoughts on “नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया, 821 फोन बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...