श्री पुष्कर मेला 2025, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने समीक्षा बैठक ली

@ जयपुर राजस्थान :-

पुष्कर मेला 2025 की तैयारियों के संबंध में सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ली। इसमें पूर्व में दिए गए निर्देशों के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की गई।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि मेले की व्यवस्थाएं सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अजमेर जिला स्थित पुष्कर के विकास के लिए पर्याप्त बजट दिया है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पुष्कर के स्वरूप में स्थाई निखार लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस बार सलाहकार समिति में स्थानीय निवासियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बदलाव करने के लिए प्रस्ताव दिए गए थे। इनके अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था नहीं रखी जाएगी। पहले आकर बैठने वाले व्यक्ति अपनी पसंद की जगह पर बैठ सकेंगे।
उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार से पूर्व सभी स्थानों पर सफाई एवं रोशनी के कार्य पूर्ण होने चाहिए। परिक्रमा मार्ग की सड़कों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। मेला क्षेत्र में पशुपालकों के लिए पानी की खेलियां, सड़क आदि का मरम्मत कार्य भी तत्काल आरम्भ कराएं। पुष्कर की समस्त सीवरेज की पूरी सफाई होनी चाहिए। आवश्यकता होने पर अतिरिक्त संसाधन नगर निगम, अजमेर से लिए जा सकते है।
उन्होंने कहा कि समस्त पशु प्रतियोगिताएं नये मेला मैदान में आयोजित करने को ध्यान में रखते हुए समस्त तैयारियों की जाए। विकास प्रदर्शनी के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी को मिलनी चाहिए। मेला अवधि के दौरान पेयजल की अतिरिक्त सप्लाई सुनिश्चित की जाए। रोड़वेज के द्वारा 30 अक्टूबर से ही आवश्कतानुसार अतिरिक्त बसें लगाई जानी चाहिए। ये बसें 7 नवम्बर तक संचालित होनी चाहिए। मेला अवधि के दौरान समस्त बसें पुष्कर में से होकर गुजरना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा ढीले तारों एवं खुली डीपी को सही किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर से अनावश्यक खम्भे हटाने की कार्यवाही भी होनी चाहिए। दुकानदारों को अस्थाई विद्युत कनेक्शन नगर परिषद द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर ही जारी किए जाएंगे। नगर परिषद द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र मार्गाधिकार को सुरक्षित रखते हुए जारी किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखने की कार्यवाही की जाए। समस्त स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगे हो। आध्यात्मिक यात्रा के लिए सम्पूर्ण तैयारी करें। इसके लिए विभिन्न अखाड़ों एवं संस्थाओं के साथ लगातार सम्पर्क में रहकर कार्ययोजना बनाई जाए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि पुष्कर मेला धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इससे पशुपालकों को भी आर्थिक गतिविधियां करने का अवसर मिलता है। मेले के दौरान समस्त व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ की जाएगी। सलाहकार समिति में प्राप्त सुझावों के अनुसार नवाचार किए जाएगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने का प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर पुष्कर नगर परिषद के निवर्तमान सभापति कमल पाठक, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...