टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत

@ ऋषिकेश उत्तराखंड :-

THDC इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार माननीय विद्युत एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री, मनोहर लाल के कर-कमलों से THDC इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजीव विश्नोई एवं निदेशक (कार्मिक), शैलेन्द्र सिंह ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर माननीय विद्युत राज्यमंत्री, पाद नाईक, सचिव (विद्युत), पंकज अग्रवाल (आईएएस), धीरज कुमार वास्तव, मुख्य अभियंता (प्रभारी राजभाषा), विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालयों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रमुख तथा प्रतिनिधि, हिंदी सलाहकार समिति के माननीय सदस्य एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजीव विश्नोई ने THDC इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई संप्रेषित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र यही है कि हम निरंतर अपने कार्यों में जुटे रहें। THDC इंडिया लिमिटेड जहां एक ओर अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी ला रही है वहीं अपने संवैधानिक एवं सांविधिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह करने के प्रति भी कटिबद्ध है।

इस पुरस्कार के बारे में जानकारी देते हुए THDC इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक), शैलेंद्र सिंह ने बताया कि THDC इंडिया लिमिटेड को यह पुरस्कार 2023-24 के दौरान राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है। THDC इंडिया लिमिटेड ने भारत सरकार, विद्युत मंत्रालय के अधीनस्थ सभी संस्थानों के द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर यह शील्ड प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि इसी अवधि के लिए 14 सितंबर, 2024 को THDC इंडिया लिमिटेड को भारत सरकार, गृह मंत्रालय के द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी में प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, अमित शाह के कर-कमलों से भी पुरस्कृत किया गया था एवं इसी अवधि के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हरिद्वार की 29 जनवरी, 2025 को आयोजित हुई बैठक में नराकास राजभाषा वैजयंती प्रथम पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया था।

इस बैठक में विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन कार्यालयों और उपक्रमों की राजभाषा गृह पत्रिकाओं का विमोचन भी किया गया | इस अवसर पर THDC की राजभाषा पत्रिका ‘पहल’ के 35वें अंक का विमोचन किया गया ।

3 thoughts on “टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय की राजभाषा ज्योति शील्ड से पुरस्कृत

  1. I really like your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or did you hire someone to do it for you?
    Plz respond as I’m looking to create my own blog and would like to find out where
    u got this from. thank you

  2. Commence on one extraordinary journey through these fascinating sphere concerning MEGA888, wherein enthusiasm confronts chance
    inside any game someone contend. With this impressive assortment for
    competitions, beautiful graphics, including user-friendly platform, MEGA888 possesses
    become the cherished spot to recreation devotees internationally.
    While one is new toward web-based playing perhaps one
    seasoned user, MEGA888 presents everything distinctive about everyone.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...