@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड :-
रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ विशाल रैली में शामिल होने जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु दिल्ली पहुँचे । दिल्ली मे
कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करते हुए जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु न्यू झारखण्ड भवन , दिल्ली में उन्होंने कहा कहा कि कांग्रेस की रैली देश में लोकतंत्र बचाने का एक वैसा महत्वपूर्ण प्रयास है । जिसमें सफलता तो सुनिश्चित है ही साथ ही इसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा ।मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य जय प्रकाश महतो , प्रवक्ता त्रिशानु राय , युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल , आफताब आलम सहित अन्य मौजूद थे ।

