@ मुंबई महाराष्ट्र
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अभिनय कर अपने किरदार सोढ़ी से घर-घर में मशहूर गुरुचरण सिंह की हालत काफी नाजुक है। एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं और उनका ईलाज जारी है।
मंगलवार सुबह अभिनेता ने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उनकी हालत देख उनके सारे फैंस काफी परेशान हो गए है और चिंता करने लगे थे कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। लेकिन गुरुचरण सिंह की करीबी दोस्त सोनी ने उनकी हालत पर अपडेट साझा किया है और बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और पहले से भी ज्यादा बिगड़ गई है।
दरअसल इस बात का खुलासा उनकी दोस्त सोनी ने द विक्की लालवानी शो में दिए इंटरव्यू में किया। सोनी ने बताया कि वह मानसिक शांति खो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि गुरुचरण की मां का हाल बेहाल है।
उन्होंने यह भी बताया कि गुरुचरण ने 19 दिनों से खाना-पीना बंद कर दिया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के सदस्यों ने पिछली रात से अपने फोन स्विच ऑफ कर रखे हैं। दो दिनों से वो उनके संपर्क में नहीं हैं, ऐसे में उनकी चिंता और बढ़ गई है। साथ ही सोनी ने बताया कि वो इससे पहले उनकी मां के साथ जुड़ी हुई थीं और उनके स्वास्थ का हाल उन्हीं से पूछा करती थीं।
गुरुचरण सिंह के दोस्त सोनी ने बताया कि पहले उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में दिखाया गया और फिर वो घर आ गए, लेकिन घर आने पर फिर से तबीयत खराब हुई और उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाना पड़ा। सरकारी अस्पाल में एक्टर का इलाज जारी है। गुरुचरण सिंह की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। एक्टर ने खुद इस बात का कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि वो काम की तलाश में हैं और उनके ऊपर काफी कर्ज भी है।
I have recently started a blog, the information you offer on this site has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work.