दगड़िया जन कल्याण समिति द्वारा ८ दिवसीय कौशल विकास शिविर का आयोजन

@ देहरादून उत्तराखंड :-

“ लगुड़ु छूट जा पर दगुड़ु नी छूटन “

इस कहावत को चरितार्थ करते हुए दगड़िया जन कल्याण समिति ने कांडाखाल इंटर कॉलेज में एक ८ दिवसीय शीतकालीन कौशल विकास कैम्प का आयोजन ५ जनवरी से १२ जनवरी तक किया । शिविर में कक्षा ६ से लेकर ११ कक्षा के २० बच्चों ने भाग लिया । शिविर का आयोजन मुख्यतः विद्यार्थियों में त्वरित गणना विधि द्वारा गणित को आसान व रोचक बनाना था । वैदिक गणित के जनक स्वामी भारती कृष्ण तीरथ जी द्वारा प्रतिपादित १६ सूत्र व १३ उपसूत्रों से बच्चों को अवगत कराया गया ।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान , अग्नि सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को भी समझाया गया । शिविर के मुख्य प्रशिक्षक सेवानिवृत वायु सैनिक, विभिन्न मेट्रो परियोजनाओं के प्रशिक्षण प्रबंधक व समिति के अध्यक्ष मधु सूदन डबराल थे ।

उन्होंने स्वयं ८ दिन शिविर उपस्थित रह कर विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया । समिति के सचिव अशोक डबराल द्वारा भी समय समय पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों का आध्यात्मिक ज्ञान के प्रकाश मार्गदर्शन किया । विद्यार्थियों द्वारा नित्य प्रार्थना से दिन की शुरुवात होती थी ।

कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया , जिसके मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल जी थे! इसके अतिरिक्त क्षेत्र से नीलम नैथानी जेष्ठ प्रमुख द्वारीखाल, मधु सूदन बलूनी उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता , जगतराम डबराल स्कूल प्रबंधक, सोम प्रकाश कंडवाल प्रधानाचार्य कांडाखाल स्कूल और रतन चंद कंडवाल सामाजिक कार्यकर्ता भी अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

मंच संचालन समिति के अहुआयामी सचिव अशोक डबराल जी द्वारा किया गया । ऋषि कंडवाल जी का पुष्प माला द्वारा समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया । विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गया । समिति के अध्यक्ष मधु सूदन डबराल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । स्कूल में प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने क्रमश सभा को संबोधित किया । ऋषि कंडवाल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और उपस्थित जानता को संबोधित किया तथा विद्यार्थियों को वैदिक गणित के विषय में समझाया ।

बच्चों द्वारा गढ़वालियों बढ़े चलो गाना गया गया और मुख्य अतिथि के अनुरोध पर साक्षी डबराल द्वारा एक सुंदर गढ़वाली गीत गया गया । अंत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शौर्य डोबरियाल को मुख्य अतिथि ऋषि कंडवाल द्वारा ३१०० रुपए का पारितोषिक व एक सर्टिफिकेट भेंट किया गया ।

द्वितीय स्थान पर अनुज डोबरियाल जिन्हें २१०० रुपए , तृतीय स्थान पर श्रृष्टि बिष्ट जिन्हें ११०० रुपए और चतुर्थ स्थान पर तनुज रावत को ५०० रुपए व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । बाकी सब बच्चों को कैम्प में शामिल होने पर एक दगड़िया लोगो वाला बैग , रजिस्टर , पेन, ज्योमेट्री बॉक्स , १०० रुपए का पुरस्कार व कैम्प उपस्थिति का सर्टिफिकेट दिया गया ।

अंत में समिति के अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों व उपस्थित जन का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...