अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में मंगलवार को भव्य योग शिविर का आयोजन हुआ

@ गांधीनगर गुजरात :-

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रोत्साहक उपस्थिति में अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में मंगलवार को भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 2025 उत्सव के भाग के रूप में, गुजरात राज्य योग बोर्ड, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त उपक्रम से ‘स्वस्थ गुजरात, मेदस्विता मुक्त गुजरात’ अभियान के अंतर्गत निःशुल्क ‘योग शिविर – कॉमन योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण’ का आयोजन किया गया।

प्रातः काल खुशनुमा माहौल में 15 हजार से अधिक नागरिक इस योग शिविर में सहभागी हुए। इस योग शिविर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित सभी महानुभावों ने भी योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर युवा, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में ‘स्वस्थ गुजरात, मेदस्विता मुक्त गुजरात’ अभियान के अंतर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया है।इस अभियान के अंतर्गत इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुजरात के सभी जिले एक नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर हैं।

उन्होंने आगे कहा कि योग भारतीय संस्कृति की पहचान है। योग और प्राणायाम मात्र शारीरिक-मानसिक कसरत नहीं हैं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा के साथ संवाद स्थापित करने की पद्धति है। इस अवसर पर उन्होंनें गुजरात के सभी जिलों के नागरिकों से योग से प्रेरणा लेने और ‘स्वस्थ गुजरात, मेदस्विता मुक्त गुजरात’ अभियान में शामिल होने की अपील भी की।

इस योग शिविर में गुजरात राज्य योग बोर्ड के चेयरमैन एवं योगसेवक शीशपाल राजपूत तथा योग विशेषज्ञों द्वारा योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान के विभिन्न अभ्यासों पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

गुजरात राज्य योग बोर्ड के चेयरमैन योगसेवक शीशपालजी ने व्यस्त जीवनशैली में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा नियमित योगाभ्यास करने की भी हिमायत की, हाइपर टेंशन, मेदस्विता निवारण और विभिन्न प्रकार के आहार में पाए जाने वाले पोषक तत्वों पर चर्चा की तथा सभी को ऊर्जावान जीवन की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया।

योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह करते हुए शीशपालजी एवं राज्य योग बोर्ड के सदस्यों ने योग एवं प्राणायाम के कॉमन प्रोटोकॉल पर प्रशिक्षण दिया। नियमित व्यायाम, तनाव मुक्ति के लिए ध्यान, तथा कार्यभार के साथ योग जैसे विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ में समग्र देश की जनता को योग के माध्यम से मेदस्विता दूर करने का संदेश दिया गया था, जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने ‘स्वस्थ गुजरात, मेदस्विता मुक्त गुजरात’ अभियान भी शुरू किया है। यह शिविर इसे परिपूर्ण करने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।इस सम्पूर्ण योग शिविर का आयोजन योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के प्रति समाज को प्रेरित करने तथा योग को जीवनशैली बनाकर व्यक्ति एवं समाज को स्वस्थ एवं सुखमय बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस योग शिविर में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचनबा वाघेला, अहमदाबाद पश्चिम के सांसद दिनेशभाई मकवाना, सभी विधायक, खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग के प्रधान सचिव एम. थेन्नारसन, अहमदाबाद म्युनिसिपल आयुक्त बंछानिधि पाणि, अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पदाधिकारी साथ ही योगसेवक, योग प्रेमी, शिक्षक, युवा, बुजुर्ग एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

3 thoughts on “अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में मंगलवार को भव्य योग शिविर का आयोजन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...