बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसल का आकलन कर मुआवजा देने का निर्देश दिया

@ पटना बिहार         

1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से प्रथम चरण की बाढ़ से प्रभावित 13 जिलों के 4.39 लाख परिवारों को डी.बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के द्वारा सीधे उनके खाते में 7 हजार रूपये प्रति परिवार की दर से कुल 307 करोड़ रूपये की आनुग्रहिक राहत की राशि का हस्तांतरण किया। शेष बचे बाढ़ से प्रभावित परिवारों को दुर्गा पूजा के पूर्व (9 अक्टूबर तक) उनके खाते में राशि डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसल क्षति का शीघ्र आकलन कराकर मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। साथ ही बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त बांधों एवं सड़कों का पुनर्स्थापन कार्य भी जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़जनित बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने का निर्देश दिया है।

3 thoughts on “बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसल का आकलन कर मुआवजा देने का निर्देश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...