भारतीय नौसेना के कोच्चि के नेवल बेस पर DSC A20 की कमीशनिंग हुई

@ नई दिल्ली :-

भारतीय नौसेना ने 16 दिसंबर 2025 को कोच्चि के नेवल बेस पर हुए एक सेरेमनी में, मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड द्वारा देश में बनाए गए पांच डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (DSC) में से पहले DSC A20 को कमीशन किया।

इस इवेंट की अध्यक्षता वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सदर्न नेवल कमांड ने की और वाइस एडमिरल संजय साधु, कंट्रोलर ऑफ वॉरशिप प्रोडक्शन एंड एक्विजिशन ने इसे होस्ट किया, जिसमें सीनियर नेवल ऑफिसर, मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड, कोलकाता के रिप्रेजेंटेटिव और जाने-माने गेस्ट मौजूद थे।

पांच डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट, MoD और मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड, कोलकाता के बीच 12 फरवरी 2021 को साइन किया गया था। डिजाइन स्टेज के दौरान शिप का हाइड्रोडायनामिक एनालिसिस और मॉडल टेस्टिंग, नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी (NSTL), विशाखापत्तनम में किया गया था।

DSC A20 को इंडियन रजिस्टर ऑफ़ शिपिंग (IRS) के क्लासिफिकेशन नियमों के हिसाब से डिज़ाइन और बनाया गया है। यह एक कैटामारन-हल शिप है, जिसका डिस्प्लेसमेंट लगभग 390 टन है। स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट डाइविंग इक्विपमेंट से लैस, यह जहाज़ पानी के अंदर रिपेयर और इंस्पेक्शन, हार्बर क्लीयरेंस और तटीय पानी में ज़रूरी डाइविंग मिशन के लिए ज़रूरी भूमिका निभाएगा।

DSC A20 की कमीशनिंग इंडियन नेवी की स्वदेशी शिपबिल्डिंग की कोशिश में एक और मील का पत्थर है, जो सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न को बनाए रखता है। इंडियन नेवी में ऐसे खास प्लेटफॉर्म का स्वदेशी निर्माण बढ़ती घरेलू क्षमताओं, आत्मनिर्भरता और इम्पोर्ट पर निर्भरता कम करने का सबूत है।

2 thoughts on “भारतीय नौसेना के कोच्चि के नेवल बेस पर DSC A20 की कमीशनिंग हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...