भारतीय तटरक्षक बल का स्वदेशी होवरक्राफ्ट कार्यक्रम चौगुले शिपयार्ड, गोवा में मूर्त रूप ले रहा

@ नई दिल्ली :-

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने चौगुले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, गोवा में अपने पहले स्वदेशी एयर कुशन व्हीकल (एसीवी) के निर्माण की शुरुआत के साथ अपनी उन्नत समुद्री क्षमता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि 24 अक्टूबर 2024 को रक्षा मंत्रालय के साथ छह एसीवी के निर्माण हेतु एक अनुबंध पर हस्ताक्षर के बाद हासिल हुई है, जो आईसीजी के परिचालन आत्मनिर्भरता पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को रेखांकित करता है।

24 अक्टूबर 2024 को रक्षा मंत्रालय के साथ छह उन्नत एयर कुशन व्हीकल के निर्माण हेतु हस्ताक्षरित एक महत्वपूर्ण अनुबंध के अनुरूप, यह परियोजना चौगुले शिपयार्ड के रसैम यार्ड में आज आयोजित गर्डर बिछाने और स्थापना कार्य प्रारंभ के औपचारिक समारोह के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पहुँच गई है। इस कार्यक्रम में भारतीय तटरक्षक बल के उप महानिदेशक (सामग्री एवं रखरखाव) महानिरीक्षक सुधीर साहनी, टीएम, की उपस्थिति ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

विश्वसनीय ग्रिफ़ॉन होवरवर्क डिज़ाइनों पर आधारित, ये एयर कुशन वाहन भारतीय कौशल और सटीकता के साथ तैयार किए जा रहे हैं, जो देश की बढ़ती रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक हैं।

सेवा में आने के बाद ये भारतीय तटरक्षक बल को बेजोड़ गति, बहुमुखी प्रतिभा और सामरिक पहुँच प्रदान करेंगे। चाहे शत्रुतापूर्ण उथले पानी में गश्त करनी हो, खतरों का पीछा करना हो, या समुद्र में जान बचानी हो, ये स्वदेशी होवरक्राफ्ट भारत की समुद्री सीमा के द्रुत प्रहरी के रूप में दृढ़, तत्पर और गर्व से भारत में निर्मित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...