भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा एवं राजगढ़ में सक्रिय चोर गिरोह गिरफ्तार

@ भोपाल मध्यप्रदेश :-

प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, संगठित एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस निरंतर तकनीकी संसाधनों, खुफिया सूचनाओं एवं आधुनिक पुलिसिंग पद्धतियों के माध्यम से सघन कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा एवं राजगढ़ जिलों में चोरी के गिरोहों का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है।

भोपाल में मोबाइल टावर से उपकरण चोरी के गिरोह का पर्दाफाश

भोपाल शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी का थाना मिसरोद पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिर सूचना, सीसीटीवी फुटेज के सूक्ष्म विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने भोपाल एवं आसपास के जिलों में आधा दर्जन से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चार बेसबैंड इलेक्ट्रॉनिक मशीनें, चोरी में प्रयुक्त औजार, दो वाहन तथा अन्य सामग्री जब्त की, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹50 लाख है।

विदिशा में सूने मकान से चोरी का खुलासा

जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की जांच में पुलिस ने 172 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया तथा 125 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से लगभग 12 तोला सोने के आभूषण, 50 हजार रुपए नगद तथा 4 लाख रुपए मूल्य की सेंट्रो कार सहित कुल लगभग 20 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की है।

छिंदवाड़ा में दिनदहाड़े हुई चोरी सुलझाई

जिले में हुई बड़ी चोरी की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को अनुपपुर एवं बालाघाट जिलों से गिरफ्तार किया। आरोपियों से 5 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए।

राजगढ़ में सराफा दुकान में हुई चोरी का खुलासा थाना नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ क्षेत्र में सराफा व्यापारी की दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से लगभग 3.4 किलोग्राम चांदी सहित 6 लाख 50 हजार रुपए मूल्य की पूरी संपत्ति जब्त की है।

इस प्रकार पुलिस ने भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा एवं राजगढ़ की सम्मिलित कार्रवाइयों में कुल 82 लाख रुपए से अधिक मूल्य की चोरी गई संपत्ति बरामद की है। इन कार्यवाहियों से स्पष्ट  है कि मध्यप्रदेश पुलिस संगठित एवं संपत्ति अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना एवं विश्वास को निरंतर सुदृढ़ कर रही है।मध्यप्रदेश पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल-112 पर दें, ताकि अपराधों की समय पर रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...