@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरे :-
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 43 एजेंडों पर मुहर लगाई गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है। समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा।

नीतीश कुमार ने आज नेहरू पथ स्थित अभिलेख प्रकोष्ठ भवन के लिये बहुमंजिला भवन के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। शिलान्यास के पश्चात् मुख्यमंत्री ने निर्माण स्थल का जायजा लिया और तेजी से निर्माण कार्य करने का निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिलेखों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुये अभिलेख भवन परिसर में अभिलेख भवन के पीछे वाले भाग में नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है ताकि महत्वपूर्ण रिकॉर्डों को और बेहतर ढंग से संरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि इस नये भवन का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से पूर्ण करें। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अभिलेख भवन परिसर का भी जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा सदर अनुमंडल कार्यालय में 182-बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 182-बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सदर को गणना प्रपत्र जमा कराने के कार्यों में तेजी लाने, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण ढंग से अभियान संचालित करने के निर्देश दिये।

खगड़िया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा खगड़िया एवं मानसी प्रखंड के सभी बीएलओ को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जांच की। उन्होंने मतदाता फॉर्म प्राप्त करने एवं उन्हें समय पर मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बेतिया के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवारीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विद्यालयों में पेयजल की सुमचित व्यवस्था करने समेत सरकार के जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय मामलों की सुनवाई हुई। उन्होंने प्राप्त कुल 25 मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया।

अरवल के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कलेर प्रखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।