@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के अंतर्गत अरवल और जहानाबाद जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत एवं अरवल के जिलाधिकारी कुमार गौरव समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान अरवल जिला अंतर्गत करपी प्रखंड, ग्राम- महावीरगंज में स्लुईस गेट, बेलखारा में आहर/पईन स्थित छठ घाट एवं डिग्री कॉलेज, अरवल का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी सौंपा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद जिले के राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, धरहरा तथा प्रखंड- काको के ग्राम- काजीसराय में उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय एवं खेल मैदान तथा जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत नवनिर्मित कुआं एवं गांधी पार्क का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी सौंपा। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत एवं जहानाबाद की जिलाधिकारी मती अलंकृता पांडे समेत कई वरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ पटना रिंग रोड के शेरपुर-दिघवारा भाग के निर्माणाधीन 6-लेन गंगा सेतु एवं पथ का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह 6-लेन पथ दिघवारा-शेरपुर-बिहटा-रामनगर-दीदारगंज-कच्ची दरगाह-बिदूपुर से गुजरते हुए पटना रिंग रोड के रूप में कार्य करेगा।

मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आंतरिक संसाधन की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व शत- प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिये।

बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड में अपनी क्षमता के अनुसार धान खरीद करना है ताकि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। साथ ही MSP का लाभ मिल सके इसके लिए सभी किसानों से संपर्क करें।

बेतिया के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने ठकराहा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों को प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी नगर निकायों को ठोस अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु लैंड फिल साइट को प्राथमिकता से चिह्नित करने के निर्देश दिये।