बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जे.पी. गंगा पथ पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने विकसित किए जा रहे पार्क के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि इस पार्क की लंबाई 500 मीटर है जो एल.सी.टी. घाट और कुर्जी घाट के बीच स्थित है। यह पार्क पटना स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा है और इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जे.पी. गंगा पथ को मनोहारी और आकर्षक बनाना है।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जे.पी. गंगा पथ पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विकसित किए जा रहे पार्क निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह पार्क गंगा नदी के किनारे स्थित है, इसलिए लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित कराएं। यहां काफी अच्छा काम हो रहा है। जे.पी. गंगा पथ पर पार्क विकसित होने से हरियाली बढ़ेगी साथ ही यहां आनेवाले लोग अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकेंगे, इस काम को जल्द पूर्ण कराएं।
👉 ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा महिला सहभागिता से विकसित बिहार की परिकल्पना विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्रीगण, राज्य सरकार के मंत्रीगण तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
👉पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने अनुमंडल कार्यालय में DCLR पटना सदर बांकीपुर विधानसभा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गणना प्रपत्र जमा कराने के कार्यों में तेजी लाने, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण ढंग से अभियान संचालित करने के निर्देश दिये।
👉अरवल के जिलाधिकारी कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित मिशन शक्ति के तहत संचालित वन स्टॉप सेंटर कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉बेतिया के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत कार्यरत लोक अभियोजक, सभी अपर लोक अभियोजक, सभी विशेष लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण में अभियोजन का अत्यंत महत्व है। अपराध होने पर अपराधी पकड़ा जाए और उसे उचित सजा दिला दी जाए तो ही अभियोजन की जीत मानी जाती है। अभियोजन पक्ष मजबूती से रखना अभियोजन पदाधिकारियों का प्राथमिक दायित्व होना चाहिए। नए कानून लागू कर दिए गए हैं, जिसकी जानकारी सभी हितधारकों को हो, इसे सुनिश्चित करना है ताकि अभियोजन पक्ष रखने में कोई चूक नहीं हो।
👉सीवान के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस, 2025 समारोह को लेकर बैठक हुई। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण वातावारण में संपन्न किया जाएगा।
👉किशनगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज द्वारा EVM प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बैलेट यूनिट का बटन दबाकर डमी वोटिंग की एवं VVPAT की कार्यप्रणाली तथा पारदर्शिता के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संभावित विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए EVM जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि हर मतदाता मतदान की प्रक्रिया से भलीभांति अवगत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...