@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित 574.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। साथ ही अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि हमलोग आपके सम्मानजनक जीवन-यापन के लिए लगातार काम कर रहे हैं ताकि आपलोग अपना जीवन अच्छे ढंग से और गरिमा के साथ जी सकें।

नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में विकास योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान 5642 स्वयं सहायता समूह को 105 करोड़ रुपये का चेक तथा 201 स्वयं सहायता समूह को 2 करोड़ 11 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आप सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम ‘जीविका’ दिया और आप सब जीविका दीदियां कहलाती हैं। हमलोगों के इस काम से प्रेरित होकर उस समय की केंद्र सरकार ने इस योजना को पूरे देश में आजीविका नाम से लागू किया। आप सभी बुलंदी के साथ रहिए और आगे बढ़िए। सरकार आपलोगों की हर संभव मदद करेगी।

पंकज कुमार, प्रधान सचिव, कृषि विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी प्रमंडलीय एवं जिलास्तरीय कृषि और उद्यान अधिकारियों के साथ शारदीय (खरीफ), 2025 की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में धान की रोपनी 24,23,147 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10% अधिक है। मक्का की बुआई 2,28,765 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि कुल फसलों का आच्छादन 28,53,142 हेक्टेयर तक पहुँच चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिलों में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही कालाबाजारी को रोकने हेतु जिलास्तर पर छापामारी तेज की जाए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उर्वरक की मांग और आपूर्ति की स्थिति का प्रतिदिन अनुश्रवण करें।

पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आगामी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बेनीपट्टी प्रखंड स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुखीटोल, पाली बेनीपट्टी, एवं राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय आहपुर (दामोदरपुर पंचायत) सहित कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, मिड डे मील की गुणवत्ता, साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय की स्थिति एवं पेयजल की उपलब्धता की जांच की।

किशनगंज के जिलाधिकारी विशाल राज के द्वारा रुस्तम अली राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी, किशनगंज में जीविका दीदी की लॉन्ड्री सेवा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय “मशाल” खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बैठक हुई। बैठक में प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अलग-अलग कमिटी बनाई गई ताकि किसी भी खिलाड़ी को कोई परेशानी न हो। मालूम हो कि दिनांक 08.08.2025 से 11.08.2025 तक उक्त खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। 19 प्रखंडों से लगभग 1500 खिलाड़ी (बालक एवं बालिका) तथा 150 टीम प्रभारी आने की सम्भावना है। सभी खेलों का आयोजन न्यू स्टेडियम, फजलगंज खेल मैदान, वॉलीबाल कोर्ट पर किया जायेगा।

बेतिया के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने माह के 01 से 05 तारीख के बीच हर हाल में शिक्षकों के वेतन भुगतान करने, एसीपी/एमएसीपी का लाभ प्रदान करने तथा विद्यालयों के शौचालय को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये।