बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

@ पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं मानव व्यापार निषेध के सुदृढ़ीकरण हेतु 117 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद् के नवनियुक्त कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा-सह-योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
👉 राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि आम लोगों / रैयतों / किसानों को उनका काम बिना किसी परेशानी के हो, उनको राजस्व कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसके लिए हम पूरी व्यवस्था को पारदर्शी और जवाबदेह बना रहे हैं। हमारी कोशिश है कि तय सीमा के भीतर उनको सभी सेवाएं प्राप्त हों। हरेक अधिकारी की जिम्मेदारी तय करना और भ्रष्टाचार मुक्त विभाग बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। जल्द ही हमारा विभाग करीब 10 हजार कर्मियों की बहाली करने जा रहा है। चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिला आवंटन भी कर दिया गया है।
👉 पूर्णिया के जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये।
👉 जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों से संबंधित आगामी एक वर्ष की प्राथमिकताएं एवं कार्ययोजना की तैयारी को लेकर बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।
👉 मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विद्यालयों का नियमित रूप से संचालन तथा सरकार के मानदंड के अनुरूप योजनाओं का गुणवतापूर्ण एवं ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
👉 बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग की जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
👉 मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला आपातकालीन संचालन-सह-प्रशिक्षण केन्द्र के नवनिर्मित भवन, पिपराकोठी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन पूरी तरह से निर्मित हो गया है, भवन को शीघ्र ही संबंधित एजेंसी को हस्तांतरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...