@ पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित बिहार कैबिनेट की बैठक में 43 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई। जिसमें विशिष्ट शिक्षक नियमावली में बदलाव करते हुए अब तीन के बजाय पांच बार सक्षमता परीक्षा कराने पर मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही निर्णय प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। वहीं बिहार कैबिनेट ने आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। राज्य में 2500 आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण हेतु 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके अलावा पटना सर्किट हाउस में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 34 करोड़ 26 लाख रुपए की तकनीकी प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
नीतीश कुमार ने ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत इस एंड्रॉयड आधारित मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है। इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सड़कें मेंटेन रहें, इसका विशेष ख्याल रखें। जनता द्वारा जो शिकायतें प्राप्त होंगी, उसका त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें। समस्याओं का समाधान करने के लिये लगातार मॉनिटरिंग करते रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप के माध्यम से आमजन अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्डे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट विभाग को सीधा कर सकेंगे। यह ऐप पूरे राज्य में उपलब्ध होगा और लोगों को आसानी से सड़क संबंधी समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा। ऐप पर किसी भी सड़क की खराब स्थिति का विवरण और उसकी तस्वीरें अपलोड की जा सकेंगी। मोबाइल ऐप निर्मित करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल और रख-रखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अपने शोक-संदेश में कहा है कि स्व. ओम प्रकाश चौटाला एक प्रख्यात राजनेता एवं समाजसेवी थे। देश की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्व. ओम प्रकाश चौटाला के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दु:ख पहुंचा है। उनके निधन से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में द्वारा भूमिहीन थानों, ओपी, पुलिस लाइन, अग्निशामालयों, नवसृजित कार्यालयों सहित सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने के कार्य में प्रगति की समीक्षा हुई। उन्होंने अपर समाहर्त्ता को कार्यों में तेज़ी लाकर भूमि की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
औरंगाबाद के जिलाधिकारी कान्त शास्त्री की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों का समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कराए जा रहे पंचायत सरकार भवन को यथाशीघ्र पूर्ण कराने एवं विशेष केन्द्रीय सहायता योजना अन्तर्गत निर्माण कराए जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्र भवन को डी.पी.ओ., आई.सी.डी.एस., औरंगाबाद को समय-समय पर साइट विजिटिंग कर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देश दिये।
24000 आवेदन आरटीपीएस के जरिए सृजित कर सीवान जिला ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने अच्छा प्रदर्शन करने पर जिला के सभी पंचायत कार्यपालक सहायक, अंचल कार्यपालक सहायक, आईटी सहायक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवलडीह, बांका का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, स्कूल में बुनियादी सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने समेत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
मधुबनी के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभुकों को पूरी पारदर्शिता एवं सहजता के साथ ससमय खाद्यान्न उपलब्ध सुनिश्चित कराने तथा शत-प्रतिशत लाभुकों का आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें।