@ नई दिल्ली :-
दिल्ली मे बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमावस्या फाउंडेशन द्वारा करकर्डूमा स्थित एनबीसीसी लेबर कैंप में नन्हे-मासूम बच्चों को कॉपी, किताबें एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया। इस सामाजिक पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सहयोग प्रदान करना रहा।

इस अवसर पर वितरण किया गया समस्त शैक्षणिक सामान डॉ. राहुल एवं डॉ. रिंकू लाल के सहयोग से उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में एनबीसीसी के जनरल मैनेजर अनुराग सिंगल समाजसेवी नितिन गुप्ता, सुषमा राजीव, गीता गुप्ता, रविंदर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष राजीव निशाना ने इस अवसर पर कहा कि यदि बच्चों को सही समय पर शिक्षा का सहयोग मिल जाए, तो उनका भविष्य संवर सकता है और वे सामाजिक बुराइयों से दूर रह सकते हैं। उन्होंने शिक्षा को समाज निर्माण की सबसे सशक्त आधारशिला बताया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों ने अमावस्या फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।
.


25phwin slots|25phwin register|25phwin download|25phwin login|25phwin giris Experience the ultimate gaming thrill at 25phwin, the premier online casino in the Philippines. Play the latest 25phwin slots, complete your 25phwin register for exclusive bonuses, and enjoy a seamless 25phwin login. Get the app via 25phwin download for mobile play and fast 25phwin giris to start winning today! visit: 25phwin