@ नई दिल्ली :-
वेस्ट दिल्ली में खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ अच्छू और मनीष उर्फ करण को क्राइम ब्रांच (WR-I) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विकासपुरी फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए लगातार फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। हाल ही में 27-28 नवंबर 2025 की रात रघुबीर नगर में बाब्लू नामक युवक पर फायरिंग की गई थी। इसी मामले में FIR नंबर 348/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई इंस्पेक्टर अखिलेश बाजपेई के नेतृत्व में की गई, जो ACP सतेंद्र मोहन एवं DCP हर्ष इंदोरा (IPS) की निगरानी में सम्पन्न हुई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दोनों बदमाशों को बिना किसी प्रतिरोध के दबोच लिया गया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त अभिषेक उर्फ अच्छू पहले से हत्या और अवैध शराब तस्करी जैसे संगीन मामलों में शामिल रहा है, जबकि मनीष उर्फ करण पर भी मारपीट और आपराधिक गतिविधियों के कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने इलाके में दहशत फैलाने और दुश्मनी के चलते फायरिंग करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से वेस्ट दिल्ली में अपराध पर बड़ी रोक लगेगी और लोगों ने राहत की सांस ली है।
