@ नई दिल्ली :-
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामबीरी को अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली में सप्लाई करने आई थी। शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी के दौरान उसके बैग से चार सेमी-ऑटोमैटिक देसी पिस्टल और तीन मैगजीन बरामद हुईं। पुलिस को शक है कि उम्रदराज होने का फायदा उठाकर उसे कूरियर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। मामले की जांच जारी है।


pagcor https://www.ngpagcor.net