@ नई दिल्ली :-
दिल्ली पुलिस ने पुरानी दिल्ली में चलाए गए अवैध निर्माण को हटाने के अभियान के दौरान हुई पथराव की घटना के संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया में लेकर प्राथमिकी दर्ज की है।
पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस उपायुक्त निधिन वलसन ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार अवैध निर्माण को हटाने का अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि एफआईआर दंगा, सरकारी कर्मचारी पर हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने से संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है।

