एयर चीफ मार्शल ने एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप 2026 का दौरा किया

@ नई दिल्ली :-

चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने 8 जनवरी, 2026 को दिल्ली कैंट में नेशनल कैडेट कोर रिपब्लिक डे कैंप का दौरा किया।

उन्होंने आर्मी, नेवी और एयर फोर्स, तीनों विंग के NCC कैडेट्स द्वारा दिए गए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का रिव्यू किया, जिसके बाद राजस्थान के पिलानी में बिरला बालिका विद्यापीठ की गर्ल कैडेट्स ने बैंड डिस्प्ले किया। एयर चीफ मार्शल ने सभी 17 NCC डायरेक्टरेट के कैडेट्स द्वारा अलग-अलग सोशल अवेयरनेस थीम पर तैयार किए गए ‘फ्लैग एरिया’ का भी इंस्पेक्शन किया, जिसके बाद उन्होंने NCC ‘हॉल ऑफ फेम’ का दौरा किया।

कैडेट्स को एड्रेस करते हुए, CAS ने भारत के युवाओं पर अपना भरोसा जताया और देश बनाने और डिसिप्लिन्ड, देशभक्त और वैल्यू-ड्रिवन नागरिकों को बनाने में NCC द्वारा निभाई गई भूमिका की तारीफ की।

उन्होंने देश भर में NCC की ज़बरदस्त मौजूदगी पर ज़ोर दिया, जिससे यह 20 लाख से ज़्यादा कैडेट्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा यूनिफ़ॉर्म वाला संगठन बन गया है, जिसमें 40% लड़कियां कैडेट्स हैं।

एयर चीफ़ मार्शल सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान और अलग-अलग सरकारी कोशिशों को बढ़ावा देने में NCC कैडेट्स की एक्टिव हिस्सेदारी की तारीफ़ की। उन्होंने कैडेट्स से यूनिफ़ॉर्म से आगे बढ़कर राष्ट्रवाद को बनाए रखने और ज़िंदगी में ‘कभी हार न मानने’ वाले नज़रिए के साथ लगातार बेहतरी की कोशिश करने की अपील की।

रिपब्लिक डे कैंप की अहमियत पर ज़ोर देते हुए, CAS ने कैडेट्स को RDC 2026 में अपने-अपने डायरेक्टरेट्स को रिप्रेज़ेंट करने के लिए जगह पक्की करने पर बधाई दी।

NCC कैडेट्स ने ग्रुप सॉन्ग, बैले और ग्रुप डांस परफ़ॉर्मेंस के ज़रिए भारत की रिच और अलग-अलग तरह की संस्कृति को दिखाते हुए एक शानदार कल्चरल शो दिखाया, जिसकी एयर चीफ़ मार्शल और दूसरे खास मेहमानों ने तारीफ़ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...