गृह राज्य मंत्री द्वारा अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन

@ ईटानगर / युपिया अरुणाचल प्रदेश :-

भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने अरुणाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की छह प्रमुख आधारभूत संरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आनंद मोहन (भा.पु.से.), तथा ITBP के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा किया गया।

उद्घाटित परियोजनाओं में शामिल हैं:–

राजपत्रित अधिकारियों एवं अधीनस्थ अधिकारियों का मैस – एनिमल ट्रेनिंग स्कूल (एटीएस), लोहितपुर

घोड़ों का अस्तबल – एटीएस, लोहितपुर

एएसआई आवास – 31वीं बटालियन, युपिया

प्रशासनिक ब्लॉक एवं अधिकारियों का मैस – नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर मुख्यालय, ईटानगर

10-बिस्तरों वाला अस्पताल – 20वीं बटालियन, आल़ो

अधीनस्थ अधिकारियों का मैस – 49वीं बटालियन, बसर

इन परियोजनाओं पर कुल ₹56 करोड़ की लागत आई है।

ये नई सुविधाएँ ITBP के सतत प्रयासों को दर्शाती हैं, जिनका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में आधुनिक और आरामदायक आवासीय परिसर, चिकित्सकीय सुविधाएँ, अस्तबल और प्रशिक्षण संरचना उपलब्ध कराना है। ये परियोजनाएँ बल की परिचालन दक्षता, कल्याण और मनोबल को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होंगी।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्र एवं सीमाओं की सुरक्षा में ITBP की निष्ठा और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने सरकार की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ़) को आधुनिक अवसंरचना और कल्याणकारी उपायों से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

महानिदेशक ITBP की ओर से आशीष कुमार, महानिरीक्षक ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि ITBP सदैव अटूट निष्ठा, साहस और पेशेवर उत्कृष्टता के साथ राष्ट्र सेवा और सीमाओं की सुरक्षा करता रहेगा।

इस अवसर पर ITBP के वरिष्ठ अधिकारियों, राज्य सरकार के गणमान्यजनों, जिला प्रशासन, सीपीडब्ल्यूडी और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...