@ पटना बिहार
सूचना एव जन-संपर्क विभाग के संवाद कक्ष में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने विभाग से संबंधित विस्तृत जानकारी मीडियाकर्मियों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन के माध्यम से विधि-व्यवस्था सुदृढ़ कर कानून का शासन स्थापित करना तथा लोगों को भयमुक्त समाज एवं विकास प्रदान करना, राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर डी.जी.पी. विनय कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद भी मौजूद रहे।


g555gamelogin looks quite different than other sites. I love the interface and games, and I have had a positive experience! Log in and start playing here g555gamelogin
98jili https://www.98jilig.com