गांधीनगर में मुख्यमंत्री के साथ ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन की शिष्टाचार भेंट

@ गांधीनगर गुजरात :-

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ओलंपिक खेलों के लिए इन्फास्ट्रक्चरआवास और अन्य स्पोर्ट्स सुविधाओं के दीर्घकालीन सस्टेनेबल उपयोग के ऑस्ट्रेलिया के अनुभव एवं ज्ञान का लाभ लेने के लिए गुजरात की तत्परता व्यक्त की। मुख्यमंत्री के साथ भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ओएएम ने गांधीनगर में की गई शिष्टाचार भेंट बैठक के दौरान यह तत्परता दर्शाई।

इस बैठक में आगामी 2032 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होने वाले ओलंपिक खेलों के संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया द्वारा इन्फास्ट्रक्चरआवास और अन्य सुविधाओं की तैयारी के लिए की जा रही कवायद को लेकर विस्तृत विचार – विमर्श हुआ।

उन्होंने ऐसे इन्फास्ट्रक्चर का खेल समाप्त होने के बाद आम लोगों के आवासछात्रों के हॉस्टल तथा मैदानों के अन्य आयोजनों के लिए उपयोग करने की योजना का विवरण दिया।

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने ब्रिस्बेन में की जा रही इन तैयारियों के निरीक्षण के लिए गुजरात के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रण दिया। उन्होंने भूमिका दी कि गुजरात में विशेष रूप से स्विमिंगपैरा एथलीट्स और हाई परफॉर्मेंस सेंटर के क्षेत्रों में उच्च प्रशिक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया के सहभागी होने की इच्छा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका उच्च प्रशिक्षण लाभ गुजरात के खिलाड़ियों को भी मिले और 2036 ओलंपिक में उज्ज्वल प्रदर्शन हो सकेइसके लिए उन्होंने संयुक्त प्रयासों से आगे बढ़ने की अपेक्षा व्यक्त की।

मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने गिफ्ट सिटी में कार्यरत डीकिन यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स साइंसस्पोर्ट्स बिजनेस और स्पोर्ट्स रिसर्च के अध्ययन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू कर एक संपूर्ण विशिष्ठ इकोसिस्टम विकसित करने की जानकारी भी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मार्च 2026 में होने वाले डीकिन यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहने का निमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों तथा वाइब्रेंट समिट में ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी से राज्य के जेम्स एंड ज्वेलरीटेक्सटाइलएपैरल एंड क्लोथिंगलाइफ साइंसेजफार्मास्यूटिकल जैसे क्षेत्रों को हुए लाभ का उल्लेख किया।

ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त गुजरात द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में ली गई अग्रणी भूमिका से प्रभावित हुए। उन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन में ऑस्ट्रेलिया की विशेषज्ञता का सहयोग गुजरात को देने की तत्परता व्यक्त की।

इतना ही नहींपंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी में सोलर रूफ टॉप के लिए 2000 लोगों की क्षमता के साथ ट्रेनिंग फैसीलिटी विकसित की जा रही हैं तथा इसमें विशेष रूप से महिलाओं की बढ़ती रुचि की भी उन्होंने प्रशंसा की।

इस शिष्टाचार भेंट बैठक में मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सचिव संजीव कुमारसचिव अजय कुमारइंडेक्ष्टसी के प्रबंध निदेशक केयूर संपत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

2 thoughts on “गांधीनगर में मुख्यमंत्री के साथ ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन की शिष्टाचार भेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...