@ नई दिल्ली :-
गढ़वाल भवन में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय, निष्पक्ष और जनहितकारी योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार हरीश रावत को प्रतिष्ठित “गढ़ गौरव वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़ी निर्भीक पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह में एसडीएम प्रद्युम्न बिजल्वान जी, लोकसभा के पूर्व अपर सचिव देवेंद्र असवाल जी तथा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रख्यात उद्यमी टी. एस. भंडारी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से हरीश रावत को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हरीश रावत ने पत्रकारिता को मिशन के रूप में अपनाया है और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज की आवाज़ को मजबूती से उठाया है। उन्होंने जनसमस्याओं, सामाजिक मुद्दों और उत्तराखंड से जुड़े विषयों को प्रमुखता से सामने लाकर पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखा है।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत वरिष्ठ पत्रकार हरीश रावत ने आयोजकों, अतिथियों, वरिष्ठजनों एवं सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में और अधिक जिम्मेदारी, ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।
समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे आयोजन का वातावरण सम्मान, प्रेरणा और गौरव से परिपूर्ण रहा। यह सम्मान समारोह न केवल वरिष्ठ पत्रकार हरीश रावत के योगदान को मान्यता देने का अवसर बना, बल्कि युवा पत्रकारों के लिए भी प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।
