@ गांधीनगर गुजरात :-
गुजरात औद्योगिक विकास निगम द्वारा राजकोट जिले के नागलपर में एक नया, क्षेत्र-विशिष्ट मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने की महत्वाकांक्षी पहल की गई है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा उपकरण उद्योग के लिए एक एकीकृत एवं व्यापक इकोसिस्टम विकसित करना है; जो अनुसंधान, उत्पादन, गुणवत्ता परीक्षण तथा वैश्विक निर्यात को सुदृढ़ आधार प्रदान करेगा।

नागलपर में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना
जीआईडीसी द्वारा प्रस्तावित नागलपुर मेडिकल डिवाइस पार्क लगभग 336 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। इस पार्क को ‘एंड-टू-एंड’ इकोसिस्टम के रूप में डिजाइन किया गया है; जिसमें प्रारंभिक अनुसंधान से लेकर उत्पादन, परीक्षण तथा अंत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात तक की समग्र प्रक्रिया सरल व कार्यक्षम बनेगी।
स्थानीय लाभ तथा रणनीतिक कनेक्टिविटी
नागलपुर लॉजिस्टिक्स तथा कनेक्टिविटी की दृष्टि से अत्यंत रणनीतिक है। यह क्षेत्र पीपावाव बंदरगाह से लगभग 125 किलोमीटर, कंडला बंदरगाह से 198 किलोमीटर और मुंद्रा बंदरगाह से 243 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सौराष्ट्र अंचल को मुंबई, दिल्ली तथा बेंगलुरू जैसे देश के प्रमुख शहरों के साथ सीधी एयर कनेक्टिविटी प्राप्त है। इसके अतिरिक्त; यह मेडिकल डिवाइस पार्क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 (एनएच-27) से केवल 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है; जो अहमदाबाद, जयपुर एवं दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग है।
प्लग-एंड-प्ले ढाँचागत सुविधाएँ
उद्योगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर नागलपुर मेडिकल डिवाइस पार्क में आधुनिक तथा तैयार-उपयोग (प्लग-एंड-प्ले) के लिए ढाँचागत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें दैनिक 3.5 मिलियन लीटर क्षमता वाली विश्वसनीय जलापूर्ति व्यवस्था, ठोस कूड़ा प्रबंधन सुविधा तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटपी) शामिल हैं। निर्बाध/निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए 66 केवी सबस्टेशन हेतु भूमि आरक्षित रखी गई है। साथ ही; कार्यक्षम सप्लाई चेन सुनिश्चित करने के लिए कॉमन वेयरहाउस तथा लॉजिस्टिक्स सेंटर का आयोजन किया गया है।
नागलपुर मेडिकल डिवाइस पार्क का विकास भारत के तेजी से विकसित हो रहे मेडिकल डिवाइस उत्पादन क्षेत्र में गुजरात को अग्रसर राज्य के रूप में स्थापित करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।
वीजीआरसी राजकोट : निवेश का रणनीतिक मंच
राजकोट में आयोजित होने वाली आगामी वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस – कच्छ एवं सौराष्ट्र नागलपुर स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क द्वारा सृजित होने वाले निवेश के विशाल अवसरों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए एक सशक्त एवं गतिशील प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी। ऑर्थोपैडिक तथा सर्जिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग के लिए विख्यात राजकोट में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंजीनियरिंग, बंदरगाहों तथा लॉजिस्टिक्स और कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में कच्छ-सौराष्ट्र अंचलों की क्षमताओं को विशेष रूप से उजागर किया जाएगा।
जनवरी-2026 के दौरान आयोजित होने वाली वीजीआरसी-राजकोट में वैश्विक निवेशकों, उद्योग अग्रणियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ सीधे संवाद द्वारा रणनीतिक भागीदारियाँ विकसित करने, भूमि आवंटन प्राप्त करने और भारत के मेडिकल डिवाइस बाजार में विशिष्ट पहचान स्थापित करने के स्वर्णिम अवसर उपलब्ध होंगे।
