@ गांधीनगर गुजरात
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य सरकार के कर्मचारी तथा सेवा निवृत्त पेंशनभोगी आगामी दीपावली त्योहार आनंद और उल्लास से मना सकें इसके लिए महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
पटेल के निर्णय के अनुसार इस वर्ष दीपावली त्योहार को ध्यान में लेकर कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन तथा पेंशनभोगियों को मिलने वाली पेंशन की राशि का अग्रिम भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा इस संबंध में वित्त विभाग को दिए गए दिशा–निर्देश के अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को अक्टूबर माह के वेतन–पेंशन का अग्रिम भुगतान आगामी 23 से 25 अक्टूबर के दौरान किया जाएगा।
विभिन्न कर्मचारी मंडलों, एसोसिएशनों तथा अग्रणियों की ओर इस संबंध में की गई प्रस्तुतियों–मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने अक्टूबर-2024 के वेतन–पेंशन का अग्रिम भुगतान करने का निर्णय किया है।
I don’t even know how I ended up right here, however I thought this publish was once great.
I don’t recognize who you might be but certainly you’re going to a famous blogger when you aren’t already.
Cheers! https://oncob2B.co.kr/_NBoard/board.php?bo_table=free&wr_id=290105