गुवा के गुरुद्वारा में हर्ष उल्लास के साथ 327 वा खालसा सृजनता दिवस दिवस सह बैसाखी पर्व मनाया

@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखं:-

गुवा स्थित गुरूद्वारा में 327 वा खालसा सृजनता दिवस सह सीखों का ऐतिहासिक वैशाखी पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बैशाखी पर्व से पूर्व गुरुद्वारा प्रांगण में स्थापित निशान साहब को पहले दुध, दही आदि से नहलाकर उनका चोला बदला गया। इस दौरान गुरुद्वारा के ग्रंथि दिलबाग सिंह ने पूजा पाठ कर कीर्तन किया गया।

बैशाखी के अवसर पर सीख समुदाय ने 327 वा खालसा सृजनता दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दोपहर में गुरुद्वारा प्रांगण में लंगर का भव्य आयोजन किया गया जिसमें गुवा शहर के सभी वर्ग के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

इस दौरान दिलबाग सिंह, जसपाल सिंह, प्रेमजीत सिंह, कलविंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, कमलजीत सिंह, पुनीत सिंह, सुमित सिंह, प्रीतम सिंह के अलावे गुवा सेल के संजय बनर्जी,सीबी कुमार, एसपी दास, डॉ सरकार, मुकुंद बोसा,मंगलु साहू,अमरिक सिंह सहित काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।

8 thoughts on “गुवा के गुरुद्वारा में हर्ष उल्लास के साथ 327 वा खालसा सृजनता दिवस दिवस सह बैसाखी पर्व मनाया

  1. Somebody essentially help to make seriously articles I would state. This is the first time I frequented your website page and thus far? I amazed with the research you made to make this particular publish incredible. Wonderful job!

  2. Woah! I’m really digging the template/theme of this site. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s very hard to get that “perfect balance” between user friendliness and visual appeal. I must say that you’ve done a fantastic job with this. Additionally, the blog loads super fast for me on Firefox. Superb Blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...