@ सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम ) झारखंड :-
नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत जेटेया के ग्राम बावड़िया मुंडा टोला एवं बड़ापसिया टोला, डुगुड़ वसा में जंगली हाथी के हमले में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है ।

शुक्रवार (09 जनवरी 2026) को विधायक जगन्नाथपुर सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलने उनके गांव पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई। साथ ही मृतकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी उनके साथ खड़े हैं और प्रशासन के माध्यम से हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी ने तत्काल उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम को अवगत कराया था तथा इसके बाद स्वयं भी घटनास्थल पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया था।
मौके पर नोवामुंडी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, पेटेता मुखिया सह प्रखंड उपाध्यक्ष जेना पुरती, नोवामुंडी युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मामूर अंसारी, प्रखंड महासचिव रंजीत गगराई, रूपसिंह लागुरी, रोशन पान, दानिश हुसैन, राजेन गोप, हेमंत लागुरी, सन्नी बोबोंगा ,बीरेंद्र हेंब्रम एवं गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

QQ88 là nền tảng cá cược trực tuyến uy tín, tích hợp casino, nổ hũ, bắn cá và thể thao với trải nghiệm ổn định. Trải nghiệm giải trí online tại QQ88 với kho game đa dạng, giao diện thân thiện và thao tác nhanh gọn.
https://www.jilivipu.net I am thanksful for this post!
phtaya 63 https://www.phtaya-63.org