जोधपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पहाड़गंज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

@ जोधपुर राजस्थान :-

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को जोधपुर जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पहाड़गंज के 1.25 करोड़ रुपये की लागत से समसा द्वारा निर्मित दो मंजिला विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत द्वारा की गई।
शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों,शिक्षकों और अभिभावकों से केवल स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का आह्वान किया ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती से गरीब और कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिली है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों के अवसंरचनात्मक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।  दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान 11वें स्थान पर था, जो अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। सरकारी विद्यालयों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज सरकारी विद्यालय बोर्ड परीक्षाओं में निजी विद्यालयों से बेहतर परिणाम दे रहे हैं।

उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को निर्देश दिए कि विद्यालय समय में शिक्षक मोबाइल का उपयोग न करें क्योंकि इससे शिक्षण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में 50 प्रतिशत से कम सैद्धांतिक अंक वाले शिक्षकों का स्थानांतरण दूरस्थ क्षेत्रों में तथा उत्कृष्ट परिणाम देने वालों को उनकी पसंदीदा जगह पर नियुक्त करने के निर्देश दिये।

राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि आज से 30 वर्ष पूर्व जब इस विद्यालय की नींव रखने के लिए कई लोगों ने संघर्ष किया था और आज इस भव्य विद्यालय भवन को देखकर लगता है कि यह शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनेगा। इस दौरान उन्होंने समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी तरह हमें भी शिक्षा के माध्यम से समाज को प्रगतिशील बनाना होगा। भवन निर्माण कार्य में समय और गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए शिक्षा मंत्री ने संवेदक दशरथ सिंह का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली, राजेन्द्र पालीवाल, शिव कुमार सोनी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हिम्मत सिंह तंवर, संयुक्त निदेशक ओम सिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मती रजनी शेखावत, बड़ी संख्या में शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...