जयपुर संभाग टीम ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप विजेता टीम का खिताब जीता

@ जयपुर राजस्थान :-

गृह रक्षा विभाग में  राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट—2025 में जयपुर संभाग की टीम ने 16 स्वर्ण, 03 सिल्वर एवं 03 कांस्य पदक प्राप्त कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप विजेता टीम का खिताब जीता। टीम मैनेजर चन्द्रपाल सिंह, कम्पनी कमाण्डर व एथलेटिक्स टीम कप्तान सत्यनारायण सिंह प्लाटून कमाण्डर के नेतृत्व में 20 सदस्यों की टीम ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।
मंगलवार को जयपुर संभाग के वरिष्ठ कमाण्डेन्ट नवनीत जोशी द्वारा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जयपुर परिसर में जयपुर संभाग से राज्यस्तरीय टीम में भाग लेने वाले स्वयं सेवकों के सम्मान में टी पार्टी एवं सामूहिक फोटोसेशन का आयोजन कर राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर टीम का सम्मान किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई।
कमाण्डेन्ट नवनीत जोशी ने बताया कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गृह रक्षा विभाग में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट—2025 का आयोजन केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, फतेहपुरा, जयपुर में आयोजित किया गया था। इसमें राज्य के सभी जिलों से चयनित प्रतिभागियों ने संभाग स्तरीय टीमों के रूप में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...