कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भागलपुर में जनसभा की

@ भागलपुर बिहार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भागलपुर में जनसभा की। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं, इतनी सीटें आएंगी, उतनी सीटें आएंगी, लेकिन मैं कहता हूं- एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएगी। राहुल ने कहा कि दुश्मन हमारा बेरोजगारी है।

हम नौजवानों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। भाजपा समाज बांटने में लगी है। युवाओं को नौकरी की जगह तलवार बांटने में लगी है। राहुल ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार के महिला के अकाउंट में 8 हजार 500 रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है। 7-8 घंटे युवा इंस्टा और एफबी पर लगे रहते हैं। जो रोजगार देते थे। उनका रोजगार नोटबंदी और जीएसटी की वजह से खत्म हो गया।

राहुल गांधी के 12 मिनट के भाषण में उनका जोर रोजगार पर था। उन्होंने बताया कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो किस तरह की योजना लाएंगे। उन्होंने कहा कि जो पैसा मोदी सरकार ने अमीरों में बांटा वो हमारी सरकार बनी तो गरीबों को देंगे। भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में राहुल की सभा में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी शामिल हुए। तेजस्वी यादव ने अपने 3 मिनट के भाषण में कहा कि 400 पार की फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। पहले और दूसरे फेज में हम जीत रहे हैं। उन्होंने पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में भी प्रचार किया।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक देंगे। देश को 2 तरह के शहीद नहीं चाहिए। राहुल ने कहा कि ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा होल्डर युवाओं को पहली नौकरी का अधिकार देंगे। देश के युवाओं को 1 लाख दिया जाएगा। उन युवाओं को 1 साल के लिए ट्रेनिंग मिलेगी। पब्लिक सेक्टर और सरकारी क्षेत्र में जॉब मिलेगी।

बिहार में हम चारों सीट जीत रहे हैं ।राहुल की सभा में तेजस्वी ने कहा कि पहले फेज के चुनाव में नरेंद्र मोदी की 400 वाली फिल्म फ्लॉप हो गई। पहले फेज में हम चारों सीट रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि दूसरे फेज के सभी पांचों सीट जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...