M/S GRSE कोलकाता में 8वीं ASW SWC का निर्माण कार्य शुरू हुआ

@ कोलकाता पश्चिम बंगाल

8वें ASW SWC के लिए निर्माण कार्य का उद्घाटन समारोह 10 मई 2024 को M/S GRSE, कोलकाता में आयोजित किया गया।

इस समारोह की अध्यक्षता वीएडीएम बी शिवकुमार,नियंत्रक युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण ने कमांडर पीआर हरि, आईएन (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जीआरएसई और भारतीय नौसेना तथा M/S GRSE के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की।

रक्षा मंत्रालय ​और M/S GRSE, कोलकाता के बीच 08 x ASW SWC जहाजों के स्वदेशी डिजाइन और निर्माण का अनुबंध 29 अप्रैल 2019 को संपन्न हुआ था। अब तक इस परियोजना के छह जहाज पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। पहले जहाज की डिलीवरी अगस्त 2024 को करने की योजना है।

अर्नाला श्रेणी का यह जहाज भारतीय नौसेना के सेवारत अभय श्रेणी के एएसडब्ल्यू कार्वेट की जगह लेगा। इसे तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियानों, कम तीव्रता वाले समुद्री संचालन और खदान बिछाने के कार्य के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस परियोजना के अंतिम जहाज यार्ड 3034 के लिए कील बिछाने का काम स्वदेशी जहाज निर्माण की दिशा में भारतीय नौसेना की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह देश की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...