मिजोरम के लुंगलेई में नेशनल वोटर्स डे 2026 मनाया गया

@ लुंगलेई मिजोरम :-

16वां नेशनल वोटर्स डे लुंगलेई डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर पी नवनीत मान के ऑफिस में मनाया गया। लुंगलेई DEO पी नवनीत मान ने 16वें NVD पर हिस्सा लेने वालों को बधाई दी और उनसे भारत के लोगों के एम्प्लॉई बनने की अपील की। ​​

उन्होंने कहा कि इस साल पूरे देश में इलेक्टोरल रोल वेरिफिकेशन कैंपेन चलाया जाएगा और पॉलिटिकल पार्टियों को वर्कर्स के साथ मिलकर काम करने के लिए इनवाइट किया ताकि यह पक्का हो सके कि इलेक्टोरल रोल सही, फेयर और साफ-सुथरा हो।

इलेक्शन ऑफिसर पी लालह्रुएटलुआंगी ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) रोल वेरिफिकेशन प्रोसेस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछला SIR 2005 में हुआ था, और कहा कि रोल वेरिफिकेशन हर साल होता है लेकिन SIR को 20 सालों से और अच्छे से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल पार्टियों, NGOs और नागरिकों को वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की जांच में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) के साथ सहयोग करना चाहिए।

सरकारी अधिकारी, पॉलिटिकल पार्टी और NGO के प्रतिनिधि मौजूद थे। हिस्सा लेने वालों ने NVD शपथ भी ली।

नेशनल वोटर्स डे हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस साल यह सेलिब्रेशन रविवार को हुआ। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ECI) की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी, जो भारत के रिपब्लिक डे से एक दिन पहले की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...