मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर से जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ किया

@ गांधीनगर गुजरात :-

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर से राज्यव्यापी जन सुरक्षा अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी कल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में आम आदमी को रखा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार खुद चलकर लाभार्थियों की चौखट तक जाकर पात्र लाभार्थियों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नागरिक कल्याण उन्मुख दृष्टिकोण की प्रेरणा से देश भर में शुरू किए गए जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान का मुख्यमंत्री ने गांधीनगर से वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में शुभारंभ किया। जुलाई से 30 सितंबर यानी तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नागरिकों के सुरक्षितसुखी और गरिमापूर्ण जीवन के लिए विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तीन लाभार्थियों को मृत्यु सहायता के 2-2 लाख रुपए के चेक और जनधन योजना के लाभार्थी को बैंक खाते की पासबुक का वितरण किया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इस अभियान के तहत हमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अभी भी वंचित रह गए जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने का सामाजिक दायित्व निभाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोगों के सामाजिकआर्थिक उत्कर्ष की हमारी जिम्मेदारी को भलीभांति निभाकर अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने का पुण्य कार्य करने का यह एक बड़ा अवसर है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को जरूरतमंद लाभार्थियों और समाज की कतार में खड़े आखिरी व्यक्ति तक कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचाकर विकसित गुजरात के निर्माण से साकार करने का आह्वान किया। इस संदर्भ में जिला कलेक्टरोंजिला विकास अधिकारियोंशहरी प्राधिकरणों और बैंक अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान बनाकर इन योजनाओं में संतृप्ति के लक्ष्य को हासिल करने के दिशानिर्देश भी दिए।

वित्त विभाग के प्रधान सचिव टीनटराजन ने इस जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए राज्य में वित्तीय समावेशन की विभिन्न कल्याण योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाअटल पेंशन योजनामौजूदा जनधन खातों के लिए दोबारा केवाईसी (अपने ग्राहक को जानेंकी प्रक्रिया करना और गैरबैंकिंग वयस्क लोगों के जनधन खाते खोलने के अलावा डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता पैदा करने जैसे विषयों को कवर किया जाएगा।

नटराजन ने राज्य में खोले गए 1.93 करोड़ जनधन खातों की जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान और कल्याण की विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के 21 हजार 409 करोड़ रुपए के लाभ प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटीके माध्यम से इन खातों में जमा किए गए हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत करीब 90 लाख लोगों बीमा कवच का लाभ उठाया है जबकि 1.92 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

इस अवसर पर राज्य के जिला कलेक्टरजिला विकास अधिकारीलीड बैंकर्स और गांधीनगर जिले के पुंद्रासण गांव के लोग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सहभागी हुए। कार्यक्रम में मुख्य सचिव पंकज जोशीमुख्यमंत्री की अपर प्रधान सचिव अवंतिका सिंहवित्त विभाग के आर्थिक मामलों की सचिव आरती कंवरमुख्यमंत्री के सचिव डॉविक्रांत पांडे और लीड बैंक– बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

3 thoughts on “मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर से जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ किया

  1. Obtaining 918KISS can transform your own on the internet gaming trip within a great
    adventure stuffed with enjoyment plus possibilities.

    Because certainly one of the particular most popular mobile casino game applications inside South east Parts of asia, 918KISS presents a large selection associated with
    video games coming from video poker machines to be able to family table activities, most created to be able to present the immersive
    knowledge regarding participants associated with just about all quantities.
    No matter whether if you’re a new newbie planning to investigate 918KISS or even a good encountered
    gamer attempting for you to greatly enhance ones techniques,
    grasping this base’s features as well as gameplay mechanics can significantly impression your current winning potential.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...