@ हैदराबाद तेलंगाना :-
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF 2026) में, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाले ‘तेलंगाना राइजिंग’ डेलीगेशन ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के CEO, दीपक शर्मा से मुलाकात की और तेलंगाना के लिए एक नया इन्वेस्टमेंट कमिटमेंट हासिल किया।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया अपनी मौजूदा गागिलापुर और शमशाबाद फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए ₹623 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगी, जिससे एयर सर्किट ब्रेकर (ACB), मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर (MCCB), कॉन्टैक्टर और पुश बटन जैसे ज़रूरी इलेक्ट्रिकल सेफ्टी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ेगी।
इस चर्चा में एनर्जी ट्रांज़िशन और स्टोरेज प्रोजेक्ट पर सहयोग पर भी बात हुई, जिसमें ग्रिड मॉडर्नाइज़ेशन, एनर्जी एफिशिएंसी और इंडस्ट्रियल पार्क और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए डिजिटल पावर मैनेजमेंट शामिल हैं।
डेलीगेशन ने तेलंगाना में एनर्जी मैनेजमेंट, ऑटोमेशन और EV से जुड़े कंपोनेंट के लिए स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के मौकों पर भी बात की।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और IT मंत्री दुदिल्ला धर बाबू ने इस इन्वेस्टमेंट का स्वागत किया और दोहराया कि 2047 तक तेलंगाना के नेट-ज़ीरो डेवलपमेंट टारगेट को पाने के लिए सस्टेनेबिलिटी सबसे ज़रूरी है।
शर्मा ने बताया कि श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया के तेलंगाना में स्किलिंग के लिए 38 डेवलपमेंट सेंटर हैं और यह राज्य में अपनी मौजूदगी को मज़बूत कर रहा है।
