मुख्यमंत्री ने नियोजन विभाग के अंतर्गत नवगठित आर्थिक सलाहकार समूह ने भेंट की

@ लख़नऊ उत्तरप्रदेश :-

योगी आदित्यनाथ  से जनपद लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ में रोजगार सृजन, आर्थिक विकास एवं छवि निर्माण हेतु नियोजन विभाग के अंतर्गत नवगठित आर्थिक सलाहकार समूह ने भेंट की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि #UttarPradesh आज भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में अग्रसर है। इसके लिए प्रदेश के सभी विभाग मिलकर तेज गति से कार्य कर रहे हैं।

आर्थिक सलाहकार समूह से प्राप्त होने वाले सुझावों का तय समय पर क्रियान्वयन आवश्यक है। समूह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कृषि, परिवहन, ऊर्जा, सिंचाई, उद्यमिता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। समूह में कृषि, शिक्षा, सेमी कंडक्टर, MSME, स्टार्टअप आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे देश के विषय विशेषज्ञ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE OFFLINE
track image
Loading...